पंजाब के अमृतसर में एक के बाद एक बम धमाकों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं पुलिस अभी तक भी पिछले धमाके के कारणों का पता नहीं लगा पाई। इसी बीच फिर से गोल्डन टेंपल के पास बम धमाका हो गया। हाल ही में मात्र 32 घंटों में अमृतसर में होने वाली यह दूसरी घटना है। शनिवार को हुए बम धमाके को पहले पुलिस ने किसी रेस्टॉरेंट में चिमनी का ब्लास्ट होना बताया लेकिन जांच के बाद पता चला कि हादसा जमीन पर हुए बम धमाके के कारण हुआ है। घटना के बाद अमृतसर पुलिस का बम रोधक दस्ता और फोरेंसिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई है।
मात्र 32 घंटों में हुआ दूसरा हादसा
पंजाब के स्वर्ण मंदिर के पास विरासती मार्ग पर बम धमाका होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सुबह के समय हादसा होने से वहां लोगों की मौजूदगी नहीं थी इसलिए किसी तरह की जानहानि नहीं हुई। बता दें कि शनिवार को ही देर रात गोल्डन टेंपल के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर बम धमाका हुआ था। केवल 32 घंटों में ही होने वाले इस दूसरे हादसे से लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। शनिवार को हुए बम धमाके में 5-6 श्रद्धालु घायल हो गए थे।
पिछले हादसे के कारणों का नहीं चल पाया पता
अमृतसर पुलिस अभी तक शनिवार को हुए हादसों के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस पहले पास के रेस्टोरेंट में चिमनी के ब्लास्ट को कारण बता रही थी, लेकिन जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अन्य सबूतों के आधार पर पता चला कि हादसा चिमनी के कारण नहीं हुआ था। यह जमीन पर ही बम धमाका था जिससे आग भी निकली थी। जांच में मिली संदिग्ध चीजों को फोरेंसिक विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया है। बीआर अंबेडकर की प्रतिमा से महाराजा रणजीत सिंह बुत वाले चौक तक एक तरफा रास्ता बंद कर सुरक्षा के इंतजाम किए गए है।