राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार की सुबह मिग-21 फाइटर जेट के क्रेश होने की बड़ी खबर सामने आई है। बहलोल नगर इलाके में एक छत पर गिरे मिग-21 से 2 ग्रामीण महिलाओं की मौत हो गई। घटना में पायलट को मामूली चोटें आई है। दोनों पायलट सुरक्षित है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
रूटीन ट्रेनिंग के लिए सूरतगढ़ से भरी थी उड़ान
सेना के लड़ाकू विमान मिग-21 ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिली। यह जेट ट्रेनिंग के लिए उपयोग में लिया जा रहा था। रूटीन ट्रेनिंग के तौर पर ही सोमवार सुबह उड़ान भरी गई थी। राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के समय छत पर तीन महिलाएं और 1 आदमी मौजूद था। विमान की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक पुरुष के घायल होने की खबर मिली है।
घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। विमान में सवार दोनों पायलट ने सतर्क रहते हुए पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान उन्हें मामूली चोटें भी आई है। खबरों के मुताबिक स्थानीय पुलिस का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया। इसके लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा गया। घटनास्थल पर पुलिस बल सहित स्थानीय लोगों की भीड़ लगी हुई है। फिलहाल कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। घटना की अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि इसी साल जनवरी में भरतपुर में भारतीय वायु सेना के दो लड़ाकू जेट ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इनमें एक सुखोई एसयू -30 और एक मिराज 2000 शामिल था। इस हादसे में एक पायलट की जान गई थी।