प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक चुनावों के लिए उन्होने कई रैलियां और जनसभाएं की। अब पीएम मोदी का लक्ष्य राजस्थान विधानसभा चुनाव है। बुधवार को मोदी उदयपुर और सिरोही में जनसभा करेंगे। मोदी आज राजस्थान में 5500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम का दौरा उदयपुर, पाली जालौर और सिरोही को कवर करेगा। पीएम मोदी राजस्थान की जनता को लुभाने के लिए भी पूरी कोशिश करेंगे जिसकी शुरुआत आज से होगी। पीएम मोदी आबू से बीजेपी के चुनाव मिशन का आगाज करने जा रहे हैं।
कर्नाटक में चुनावी घमासान, वोटिंग जारी
ये रहेगा विजिट का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को सुबह 11 बजे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। इसके बाद नाथद्वारा में रेलवे और नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से पीएम आबूरोड पर जनसभा को संबोधित करने के लिए जाएंगे। आबू में ही ब्रह्मकुमारी आश्रम में भी मोदी जाएंगे। इनके अलावा राजसमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजना की आधारशिला रखने के साथ ही कई विकास परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
TOP TEN – 10 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
घुटनों के बल माफी मांगने वाला विडियो हुआ ताजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आबू दौरा इसलिए भी चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि पिछली बार यहीं पर पीएम को घुटनों के बल बैठकर जनता से माफी मांगनी पड़ी थी। उस समय सोशल मीडिया पर मोदी का वह वीडियो काफी वायरल हुआ था। 30 सितंबर 2022 को पीएम आबू रोड गए थे जहां उन्हें देर हो जाने के कारण भाषण देने से वंचित होना पड़ा था। इस देरी के लिए उन्होनें सभी से माफी मांगी और फिर से वापस आने का वादा किया था। फिर घुटनों के बल बैठकर तीन बार जनता को नमन किया था।