Ajab Gajab News: आमतौर पर तलाक में पैसो और प्रोपर्टी का लेन-देन होता है। परन्तु हाल ही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पति ने तलाक देने के बदले पत्नी से किडनी मांगने की शर्त रखी है। पति ने किडनी नहीं दे पाने पर 12 करोड़ रुपए का हर्जाना देने की भी मांग की है। इस पूरे मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है।
यह है पूरी कहानी
डेली स्टार की एक खबर के अनुसार यह मामला ब्रिटेन का है। कहानी कुछ यूं है कि वर्ष 1990 में डॉ रिचर्ड बतिस्ता ने डॉनेल नामक महिला से विवाह किया। वर्ष 2001 में डॉनेल को किडनी की समस्या हो गई जिसके बाद बतिस्ता ने पत्नी को खुद की किडनी देने की निर्णय लिया। इस बीच दोनों के 3 बच्चे भी हुए।
यह भी पढ़ें: जिंदा लोगों की फोटो खींचने पर होगी जेल!
ऐसे बिगड़ा मामला
पति द्वारा पत्नी को किडनी डोनेट किए जाने के करीब 4 वर्ष बाद पत्नी ने पति से डिवोर्स की मांग की। मामला कोर्ट में पहुंचा जहां पति ने पत्नी पर अफेयर का इल्जाम लगाते हुए तलाक देने के लिए उसे डोनेट की गई अपनी किडनी वापिस करने की भी मांग की।
मेडिकल एक्सपर्ट्स ने भी दी राय
पति ने किडनी नहीं लौटाने पर हर्जाने के रूप में महिला से 1.2 मिलियन पाउंड (भारतीय मुद्रा में करीब 12 करोड़ रुपए) की भी मांग की। इस पूरे मामले पर कोर्ट ने मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय ली। उन्होंने कहा कि किडनी डॉनेल के शरीर के लिए जरूरी है और उसे निकालने या वापिस करने से डॉनेल की जान को खतरा है। ऐसे में किडनी निकालना व्यावहारिक नहीं है।
यह भी पढ़ें: पुष्पाराज को बेचने पड़े 10 के 2 और 20 के 5 पकौड़े! पढ़े 5 मजेदार पुष्पाराज के चुटकुले
कोर्ट ने दिया यह फैसला
डेलीस्टार की खबर के अनुसार मामले की सुनवाई करते हुए नासाउ काउंटी सुप्रीम कोर्ट ने पति को फटकारा। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि किडनी अब डॉनेल की हो चुकी है और कानून के विरुद्ध है। साथ ही कोर्ट ने पति द्वारा की गई 12 करोड़ के हर्जाने की मांग को भी ठुकरा दिया।