शेयर मार्केट में सुबह की शुरुवात अच्छे अंकों की बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 152 अंकों की बढ़त के साथ 61952 के स्तर पर था। वही निफ़्टी टॉप फिफ्टी के अंकों में भी तेजी आई। यह 18316 पर पहुंच रहा था।
भारतीय शेयर मार्केट में वैश्विक परिदृश्य और अमेरिकी शेयर बाजार की कमजोरी का अधिक असर दिखाई नहीं दिया। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक बुधवार सुबह 82 अंकों की बढ़त के साथ 61843 के स्तर पर खुला। जो कि मंगलवार को 61761 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 48 अंकों की बढ़त के साथ 18313 पर ट्रेडिंग की। जबकि मंगलवार को यह 18265 के स्तर पर बंद हुआ था।
विदेशी मुद्रा डॉलर और अमेरिका शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।
शेयर मार्केट में अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख दिखाई दिया। लाल निशान पर खुलने वाली कंपनियों में अडानी ग्रीन, अडानी पावर, अडानी पोर्ट, अडानी ट्रांसमिशन थे।
वही अंबुजा सीमेंट, अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, एनडीटीवी, एसीसी और अडानी विल्मर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। ऐसे में अडानी के शेयरों में मिलाजुला प्रभाव देखने को मिला।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 61720. 23 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 18264. 9 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। घरेलू बाजार में तेजी जारी है।
इस समय टॉप गैनर्स कंपनी में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और ओएनजीसी शामिल है।
वही टॉप लूजर में यूपीएल, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी लैब्स, डिवाइस्लैब और सेट बेक ऑफ इंडिया शामिल हैं।