पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के साथ ही वहां गृह युद्ध के से हालात बन गए हैं। बड़ी संख्या में इमरान के समर्थक पाकिस्तान की सड़कों पर उतर आए हैं। लोग इतने बेकाबू हो गए कि वहां सेना के कमांडर्स हाउस में ही घुस गए। लोगों ने यहां न सिर्फ लूटपाट की वहां घर में रखे मोर भी चुरा कर भाग गए। माहौल को काबू में रखने के लिए वहां धारा 144 लगानी पड़ी है। इस घटना के बाद वायरल होते एक वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि कैसे पाक के कोर कमांडर के घर में घुसकर लोगों ने तोड़फोड़ करने के बाद वहां घर में पाले गए मोरों को भी चुरा लिया।
दरअसल इमरान खान को एनएबी के एक घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। पाक रेंजर्स उन्हें काॅलर पकड़ कर लोगों की भीड़ के बीच से ले गए थे। जिससे सेना के खिलाफ पीटीआई समर्थक और आम जनता सड़कों पर उतर आई है। इस सब के बीच ही सेना के अधिकारियों के घरों से सामान चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इस्लामाबाद में सेना की ओर से प्रदर्शन को रोकने के लिए मोर्चा संभाला गया है। वहां स्कूल काॅलेज और इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का संकट और भी ज्यादा गहरा गया है। क्योंकि वहां पर पहले से ही भुखमरी और महंगाई के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है।