23 February Ka Itihas: इतिहास में 23 फरवरी का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। इस दिन कई महान हस्तियों का जन्म हुआ और कई ऐसे रहे, जो इसी दिन दुनिया को अलविदा कह गए। 19 फरवरी के इतिहास को खंगाला जाएगा, तो देश-दुनिया में घटी उन चुनिंदा घटनाओं, आपदाओं या फिर कुछ ऐसी बातों का जिक्र जरूर होगा, जिसने जनमानस के दिल में एक अलग छाप छोड़ी हैं। चलिए पढ़ते हैं 23 फरवरी के इतिहास की 10 बड़ी घटनाएं –
एलुमिनियम की खोज
(Aluminum Ki Khoj)
सन 1886 में अमेरिका के रसायनशास्त्री और आविष्कारक मार्टिन हेल ने एलम्यूनियम की खोज की थी।
जादूगर पी सी का जन्म
(Jadugar PC Birthday)
सन 1913 में भारत के प्रसिद्ध जादूगर पी सी सरकार का जन्म हुआ था।
लासी द्वीप पर क़ब्जा
(Lasi Island Kabja)
सन 1940 में रूसी सेनाओं ने यूनान के समीप स्थित लासी द्वीप पर क़ब्जा किया था।
EPFO अधिनियम पारित
(EPFO Act Passed)
सन 1952 में कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम पारित किया गया था।
यह भी पढ़े:
बाबा हरदेव सिंह का जन्म
(Baba Hardev Singh Birth)
1954 में भारत के प्रसिद्ध संत और संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह का जन्म हुआ था।
एक्ट्रेस मधुबाला का निधन
(Actress Madhubala Died)
23 फरवरी 1969 को भारतीय फिल्म अभिनेत्री मधुबाला का निधन हुआ था।
गयाना बना गणराज्य देश
(Guyana Ganrajya Desh)
1970 में गयाना देश गणराज्य बना और इस दिन को यहां राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया था।
विश्वकप का सबसे तेज शतक
(WC Fastest Century)
2003 में कनाडा के डेविसन ने विश्वकप का सबसे तेज शतक लगाया। साथ ही 1983 में बने कपिलदेव के रिकॉर्ड को तोडा।
यह भी पढ़े:
शाहीन-2 का परीक्षण
(Shaheen-2 Parikshan)
साल 2007 में पाकिस्तान ने शाहीन-2 का परीक्षण किया था।
चित्रकार को कतर की नागरिकता
(Painter M.F. Hussain gets Qatari citizenship)
साल 2010 में भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ. हुसैन को कतर की नागरिकता प्रदान की गई थी।