दोहरीघाट- नगर पंचायत दोहरीघाट में चुनाव के दौरान पुलिस ने बसपा प्रत्याशी त्रिलोकी को गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर हिरासत में ले लिया। चुनाव में गड़बड़ी को लेकर पुलिस त्रिलोकी को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रही थी। जैसे ही बसपा समर्थिकों को मामले की जानकारी मिलते ही समर्थकों ने गाड़ी को घेर लिया है। पुलिस की गाड़ी को घेर कर महिलाओं ने पुराना चौक पर सोनगर को अपने साथ लेकर मौके से चली गई। समर्थकों की भीड़ के आगे पुलिस तमाशा देखती रह गई। पुलिन ने इस से पहले समर्थकों को समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन समर्थकों ने पुलिस की एक नहीं सुनी जिसके बाद पुलिस ने डंडो से जनता को वहां से खदेड़ भगाया।
मामले की जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया की बसपा प्रत्याशी मतदान के दौरान मतदाताओं पर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बना रहें थे। प्रत्याशी मौके पर भारी भीड़ के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाने लगे। जिसके बाद पुलिस ने प्रत्याशी को हिरासत में लिया। वहीं इस पुरे मामले में बसपा प्रत्याशी त्रिलोकी सोनकर ने बताया की वह पुरानसा चौक स्थित एक मकान में चुपचाप बैठा था। जबरदस्ती पुलिस ने आरोप लगाया और हिरासत में ले लिया। मतदान की प्रकिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी। प्रत्याशी आपस में ही बात कर रहे थे ना की जनता पर दबाव बना रहे थे। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगा दिया गया है। उपखंड अधिकारी के साथ ही सीओं ने मोर्चा संभाला हुआ है। पुलिस शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुस्तैदी के साथ तैनात है।