House Gardening Ideas: गर्मियों का मौसम आते ही हमारे घर का गार्डन भी चेंज होने लगता है। मौसम के हिसाब से पुराने पौधे हटा कर फूलों के नए पौधे रोपे जाते हैं। आप भी जानिए कि मार्च-अप्रेल माह में आपको अपने घर में कौनसे फूलों के पौधे लगाने चाहिए ताकि आपका घर सुंदर दिखता रहें।
गर्मियों में उगाएं ये पौधे (House Gardening Ideas)
गेंदा (Marigold)
हजारा या गेंदे के फूल की बहुत सारी किस्में हैं। वैसे तो यह बारहमासी फूल है लेकिन मार्च-अप्रेल में लगाने पर इसकी फसल अच्छी होती है। आप भी इसे अगले कुछ दिनों में उगा सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह मच्छरों को भगाने वाला पौधा माना जाता है।
यह भी पढ़ें: जॉब करने वाली बीवी चाहिए तो माननी पड़ेंगी ये 5 बातें, वरना नहीं चलेगा रिश्ता
गुलाब (Rose)
गुलाब का पौधा लगाने के लिए मार्च-अप्रेल तथा सितंबर-अक्टूबर का माह सर्वोत्तम माना जाता है। इस समय गुलाब के पौधे लगाने पर उनके जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है और फूल भी अच्छे आते हैं।
सूरजमुखी (Sunflower)
वैसे तो सूरजमुखी को तेल तथा खाद्य फसल के रूप में उपजाया जाता है। परन्तु आप चाहें तो इसे अपने घर पर भी उगा सकते हैं। इसके लिए भी स्थान ऐसा होना चाहिए जहां दिन भर धूप आती है और दिन भर मिट्टी गीली रहती हो।
जिनिया (Zinnia)
गेंदा जैसे दिखने वाले अलग-अलग कलर्स के ये पौधे दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं। इन्हें देख कर ऐसा लगता है जैसे फूलों का गुलदस्ता उग आया हो। जीनिया की सबसे बड़ी खासियत है कि यह भारत की तेज गर्मी भी सह सकता है और कम रोशनी में भी उग सकता है।
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर जयपुर में इन जगहों पर लगता है प्रेमियों का मेला
अपराजिता (Clitoria)
यह वास्तव में एक बेल जैसा पौधा होता है जिस पर नीले रंग के फूल उगते हैं। देखने में बहुत ही सुंदर दिखने वाले अपराजिता के पुष्प दवाईयां बनाने में उपयोग किए जाते हैं। इनका उपयोग खाने के पदार्थों में मिलाए जाने वाला रंग बनाने में भी किया जाता है।
मोगरा (Mogra)
यह भी गर्मियों में लगाए जाने वाला पौधा है। मोगरे की महक और सुंदरता मन को मोह लेती है। यही वजह है कि इसे देवताओं की पूजा में भी काम लिया जाता है। यह पौधा तेज गर्मी में ही बढ़ता और फलता-फूलता है।
पेटुनिया (Petunia)
लाल-गुलाबी रंग के ये पौधे भी देखने में बहुत ही सुंदर लगते हैं। इन्हें एक छोटे से गमले में भी उगाया जा सकता है और ज्यादा देखभाल की भी जरूर नहीं होती है। इन्हें ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां खूब धूप आती हो और मिट्टी में दिन भर नमी बनी रहती हो।