Shabe Barat Mubarak: आज मुसलमानों का त्योहार शब-ए-बारात (Shabe Barat) मनाया जा रहा है। हिजरी इस्लामिक कैलेंडर के 8वें महीने शाबान की 14वीं और 15वीं रात के दरमियान शबे बारात मनाई जाती है। Shabe Barat इस साल देशभर में 25 फरवरी 2024 को मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर आप इन Shabe Barat Mubarak संदेशों के साथ मुस्लिम बंधुओँ को शब-ए-बारात की मुबारकबाद दे सकते हैं। इस पाकीजा रात में अल्लाह की इबादत की जाती है, तथा अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है। तो आप भी शबे बारात के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Shabe Barat Mubarak के संदेश भेज दीजिए और उनकी सलामती की दुआ भी करे।
यह भी पढ़ें: Shabe Barat 2024: शब-ए-बारात में ऐसे चमकेगी तकदीर, बस ये काम कर लेना!
1
रहमतों की आई है रात
दुआ है सदा रहे आबाद,
दुआ में रखे हमें भी याद
शब-ए-बारात मुबारक!
2
आज की शब रौशनी की ज़रूरत नहीं
आज चांद आसमान से मुस्कुराएगा,
तुम दुआओं का सिलसिला जारी रखना
रहमतों का गुलिस्तां जमीं पे आएगा।
शब-ए-बारात मुबारक!
3
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक़ को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से,
शब-ए-बारात मुबारक!
यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat Ka Roza: भारत के मुस्लिम शब-ए-बरात का रोजा इस दिन रखेंगे
4
जवाब खुदा है हर सवाल का,
तू नए-नए सवाल न बना,
यह रहमत की रात है बंदे
तू वबाल न बना।
शब-ए-बारात मुबारक!
5
या अल्लाह मैं तुझसे मांगता हूं,
ऐसी माफी जिसके बाद कोई गुनाह न हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद कोई बीमारी न हो,
ऐसी ऱज़ा जिसके बाद कोई नाराज़गी न हो।
शब-ए-बारात मुबारक!