अमेरिका और एशियन मार्केट का शेयर मार्केट पर मिलाजुला प्रभाव देखने को मिला। एशियाई बाजार की बात करें, तो शंघाई, हांगकांग, सियोल के बाजार में गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ। वही टोक्यो का बाजार हरे रंग से शुरू हुआ। भारतीय शेयर मार्केट में अभी मंदी देखने को मिली।
शुक्रवार 12 मई शेयर बाजार गिरावट के साथ शुरू हुआ। सुबह सेंसेक्स 142 अंक गिरकर 61,761 तथा निफ़्टी 46 अंक गिरकर 18250 पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिका के बाजार में भी मंदी रही।
गुरुवार को वैश्विक बाजार में गिरावट के साथ-साथ कच्चे तेल के भाव में भी गिरावट देखने को मिली। वैश्विक ऑल बेंच मार्क ब्रेट क्रूड 0.45 परसेंट गिरकर 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं गुरुवार को एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में 837.21करोड रुपए के इक्विटी खरीदें। आपको बता दें 1 बैरल में 158. 9 लीटर ऑयल होता है।
सुबह 11:30 बजे बीएसई सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ और यह है 61903. 57 पर ट्रेड कर रहा है। वही निफ़्टी टॉप फिफ्टी 18266 57 पर है।
इस समय टॉप गेनर कंपनी है Eicher motors , Hind Unilever Bajaj auto m and m aur HCL technologies,
वही खबर लिखे जाने तक टॉप लूजर कंपनी में Adani ports, Hindalco Indus,Power grid corpn , NTPC,BPCL