इस्लामाबाद- भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खाने क इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सुनरवाई के दौरान इमरान खान के समर्थकों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। दरसल इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अभियोग पर स्थगन के आदेश जारी किए थे। सुनवाई के दौरान हंगामा शुरू होने के बाद जजों ने समर्थकों से शांति की अपील की। जब मामला शांत नहीं हुआ तो जज रूम छोड़कर बाहर चले गए। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने राहत प्रदान की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया था और सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इमरान खान को रिहा कर दिया इसके साथ ही गिरफ्तारी को लेकर हुई हिंसा पर इमरान खान को कहा था उसकी आपको निंदा करनी होगी।
स्पेशल फोर्स की तैयार
इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुए हंगामे के बाद हाईकोर्ट के बाहर सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट के बाहर सुरक्षा के लिए रेंजर्स और स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। फोर्स ने मोर्चा संभाला हुआ है। क्योकी इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में दहशत का माहौल था क्योकी इमरान खान के सर्मथकों ने गिरफ्तारी का विरोध जताया था। ऐसे में कोर्ट में हुए हंगामे के पाद पुलिस पुरी तरह से मुस्तेद है।
इमरान ने कहा आतंकी जैसा किया बर्ताव
इमरान खान ने रिहाई के बाद कहा मेरे साथ आतंकियों जैसा सुलूक किया गया। पूर्व पीएम ने उनके खिलाफ 145 केस दर्ज किए गए हैं। और गिरफ्तारी ऐसी की गई जैसे वह कोई आतंकी हो। इस पूरे मामले के पर तीन सदस्य पीठ ने फैसला सुनाया था। तीन सदस्य पीठ में चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल, जस्टिस मुहम्मद अली मजहर और जस्टिस अतर मिनल्लाह शामील है। तीन सदस्य जज की कमेटी ने फैसला सुनाते हुए इस कार्यवाही को अवैध बताया है।