भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व डिप्टी सीएम की जनसंघर्ष यात्रा का पहला फेज पूरा हो गया। आज शाम 4 बजे से यात्रा का दूसरा फेज शुरु हो जाएगा। यात्रा के 2 दिन पूरी होने के बाद तीसरे दिन यात्रा जयपुर जिले में प्रवेश करेगी। इसके बाद आखिरी दिन तक यात्रा जयपुर की सीमा में होगी। आज पदयात्रा दूदू के पास पालू में विश्राम के लिए रुकी।
चुनावों की नय्या आसान नहीं, मझधार में हिलौरे लेते हैं नेता, जरूर जानें दिग्गजों का हाल
अटकलें लगाना बंद करें, हर काम कहकर करता हूं
सचिन पायलट की अपनी पार्टी से नाराजगी को लेकर लोग कई कयास लगा रहे है। कई बार पायलट से पूछा जा चुका है कि क्या वो पार्टी छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होंगे या अपनी ही कोई नई पार्टी बना लेंगे। इस पर पायलट ने जवाब दिया कि अटकलें मत लगाइए, मैं सबकुछ कहकर ही करता हूं। अगर ऐसा कभी हुआ तो आप सभी को पता लग जाएगा। पायलट का यह बयान भी चर्चा में बन चुका है।
राजनीति का दिल बॉलीवुड में अटका, आज दिल्ली में सगाई की रस्मों के बाद होंगे एक दूजे के
पायलट की यात्रा से पार्टी में बढी खींचतान
सचिन पायलट की पेपर लीक और करप्शन को लेकर की जा रही यह यात्रा अशोक गहलोत और पायलट के बीच तल्खी तो बढ़ा ही रही है साथ ही इससे कांग्रेस में खींचतान और भी तेज हो गई है। कांग्रेस के आलाकमान को पायलट का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। आज कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पार्टी की इस यात्रा की रिपोर्ट खड़गे को सौंपेंगे। इसके आधार पर ही फैसला किया जाएगा।