Aaj Ka Mausam Jaipur 28 February 2024 Hindi: भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान सहित देश के पूर्वी और मध्य भारत से लगते राज्यों में वर्षा की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में तेज गर्जन के तूफान आने और ओलावृष्टि होने की भी संभावनाएं बन रही हैं।
जयपुर सहित राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में आने वाले समय में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। जयपुर, जोधपुर सहित अन्य स्थानों पर ओले पड़ सकते हैं। इसके अलावा राज्य में तेज हवाएं भी चलेंगी जिसकी वजह से अभी सर्दी का मौसम (Aaj Ka Mausam Jaipur 28 February 2024) आगे खिसक सकता है।
यह भी पढ़ें: किसान भाई सावधान! फिर हो सकती है सरसों की फसल खराब, इतने पहुंचे भाव
राजस्थान में 1 मार्च 2024 को अलग अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है।#RajasthanWeather #hailstormAlert@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/8qKbuOFLjg
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 27, 2024
देश में ऐसा रहेगा मौसम
IMD ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में 1 मार्च, 2024 को अलग-अलग स्थानों में भारी वर्षा / बर्फबारी (64.5-115.5 मिमी) तथा 2 मार्च, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा / बर्फबारी (115.6-204.4 mm) होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में 1 मार्च, 2024 को अलग-अलग स्थानों में भारी वर्षा / बर्फबारी (64.5-115.5 मिमी) तथा 2 मार्च, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा / बर्फबारी (115.6-204.4 mm) होने की संभावना है। pic.twitter.com/zNITisYIUd
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 27, 2024
इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी सप्ताह के अंत में भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, पंजाब सहित कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ भारी बारिश अथवा ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन जगहों पर 64 से 204 मिलिमीटर तक की वर्षा हो सकती है।
1 और 2 मार्च के लिए जारी हुआ अलर्ट
IMD ने एक ट्वीट में कहा है कि 27 फरवरी के बाद से पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो जाएगा जिसकी वजह से एक और दो मार्च को पूरे उत्तरी भारत में तेज बारिश के हालात बनेंगे। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ तूफान भी आ सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय मौसम विभाग के आधिकारिक यूट्यूब पोर्टल पर अपलोड वीडियो भी देख सकते हैं।