28 February 2024 Gold-Silver Price Jaipur: राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजधानी जयपुर (Jaipur Gold-Silver Price) देश के महानगरों में से एक है। जयपुर में अन्य राज्यों से और विदेशों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं, जयपुर समेत देश के कुछ बड़े शहरों में आज 28 फरवरी 2024 को सोना-चांदी का क्या भाव चल रहा है।
जयपुर में आज सोना-चांदी का भाव
(Jaipur Gold Silver Price Today)
राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में हमेशा सोने की भारी मांग देखी गई है। आज बुधवार (28 फरवरी 2024) को यहां 22 कैरेट सोने के लिए 5,759 प्रति ग्राम और चांदी की कीमत 73.90 प्रति ग्राम चल रही है। इससे पहले वाले दिन मंगलवार को जो कीमत थी, उसमें आंशिक बदलाव देखा गया है।
यह भी पढ़े: 27 February 2024 Gold-Silver Price Jaipur: जानिए सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
भारत के 5 बड़े शहरों में सोना-चांदी का लेटेस्ट भाव
(Gold Silver Price Updates 10 Big Cities India)
शहर सोना (22 कैरेट-प्रति ग्राम) चांदी (प्रति ग्राम)
जयपुर 5,759 73.90
दिल्ली 57,740 73.40
आगरा 5,774 74.20
मुंबई 5,729 73.40
चेन्नई 5,759 75.30
हॉलमार्क का रखें ध्यान
सोना खरदीने से पहले हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करने के बारे में सोचे। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।