बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से पहले ही जबरदस्त (Namo App Download 2024) तैयारी में लगी हुई है और केन्द्रीय नेतृत्व ने प्रदेश बीजेपी को 50 लाख नमो ऐप डाउनलोड कराने का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को पूरा करने की जिम्मेदारी पार्टी के सभी नेताओं को दी गई है। इसके लिए मॉनिटरिंग का काम केन्द्रीय नेतृत्व के पास है और ऐसे में हर नेता को व्यक्तिगत रूप से नमो ऐप डाउनलोड करवाना होगा।
यह भी पढ़े: Bhajanlal Sarkar में दुराचारी और नशेड़ी टीचर्स की खैर नहीं, पुलिस और बुलडोजर ऐसे लेंगे एक्शन
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नमो ऐप अभियान के प्रदेश प्रभारी पिंकेश पोरवाल, नमो ऐप प्रदेश समन्वयक आवड़दान चारण, भाजपा आईटी के प्रदेश सह-संयोजक नरेन्द्र कटारा ने (Namo App Download 2024) बताया की चुनावों से पहले इस लक्ष्य को पूरा करना है। वहीं, भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश सह-संयोजक अजय विजयवर्गीय ने कार्यशाला के दौरान नमो ऐप डाउनलोड करने की प्रकिया के बारे में बताया।
बीजेपी नेताओं के लिए नमो ऐप अनिवार्य
केन्द्रीय नेतृत्व ने सभी बीजेपी नेताओं के लिए नमो ऐप अनिवार्य किया है।(Namo App Download 2024) दूसरे को डाउनलोड कराने से पहले नेताओं को पहले खुद ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एक कोड जारी होगा और उस कोड का इस्तेमाल करके जब कोई दूसरा व्यक्ति ऐप डाउनलोड करेगा तो वह उस नेता के खाते में उसका नंबर जुड जाएगा।
मॉनिटरिंग केन्द्रीय नेतृत्व करेगा
मॉनिटरिंग केन्द्रीय नेतृत्व करेगा और वह इस बात का ध्यान रखेगा (Namo App Download 2024) की किस नेता ने कितने ऐप डाउनलोड कराए। प्रतिदिन की रिपोर्ट केन्द्रीय नेतृत्व देखेगा और मार्च माह में सभी को अपने तय टारगेट करने होंगे।
यह भी पढ़े: VIP कल्चर खत्म: ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगी CM Bhajanlal की गाड़ी, जनता को नहीं होगी परेशानी
नमो ऐप में केन्द्र की योजनाओं की जानकारी
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नमो ऐप के जरिए आमजन को मोदी (Namo App Download 2024) सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देना चाहती है। इससे आमजन को पता चले की 10 सालों में केन्द्र सरकार ने कौन-कौनसी जन कल्याणकारी योजना लाई है और उनका फायदा कितना हुआ है। नमो ऐप को 2015 में लॉन्च किया गया था।