आज भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान (Rajasthan BJYM 2024) द्वारा चलाये जा रहे युवा चौपाल/यूथ कनेक्ट अभियान के तहत जयपुर शहर युवा मोर्चा की कार्यशाला आज प्रदेश कार्यालय पर संपन्न हुई। युवा मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरूवंशी ने बताया कि इस कार्यशाला में युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची और प्रदेश भाजपा के महामंत्री मोतीलाल मीणा, अभियान के संभाग प्रभारी हर्षित तिवाड़ी एवं जिला प्रभारी नीरज वशिष्ठ भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान BJYM ने शुरू किया यूथ कनेक्ट अभियान, 10 लाख युवाओं से करेंगे संवाद
पुरूवंशी ने बताया कि युवा मोर्चा के इस अभियान के तहत जयपुर शहर के सभी मण्डलों (Rajasthan BJYM 2024) पर 10-10 युवा चौपालों का आयोजन किया जायेगा जिसमे मोदी सरकार की योजनाओं पर युवाओं से चर्चा कर मिशन 400+ सफल बनाने हेतु युवाओं के सुझाव लिए जाएँगे और नमों एप डाउलोड करवाये जाएँगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान BJP नेताओं को मिला Namo App Download कराने का टास्क, जानें इसके फायदे
इस अभियान को सफल बनाने के लिए 11000 से अधिक चौपाल आयोजित होगी। जिसमें 10 लाख से अधिक युवाओं से संवाद करने का लक्ष्य तय किया है। पूर्व में भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए नवमतदाता संवाद में राजस्थान पूरे देश में अव्वल रहा। (Rajasthan BJYM 2024) राजस्थान के 400 से अधिक स्थानों पर लाखों नवमतदाताओं ने प्रधानमंत्री से संवाद किया। साथ इस अभियान से जुड़कर 8 लाख से अधिक नवमतदाताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन भी किया।