जयपुर। Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले के जगतपुरा क्षेत्र की निवासी 2 बेटियों ने अपने माता—पिता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसा पत्र लिखा (Jaipur Girls Latter To PM Modi) है जिसको पढ़कर हर कोई भावुक हो रहा है। यह पत्र 24 फरवरी 2024 को लिखा गया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लेटर में अर्चिता और अर्चना नाम की दो बेटियों ने अपने माता—पिता के ट्रांसफर को लेकर यह भावुक लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने अपनी माता हेमलता कुमारी मीना व पिता देवपाल मीना के ट्रांसफर जयपुर में करने की अपील की है। इसमें इन दोनों बेटियों ने यह भी बताया है कि उनके माता—पिता उनसे कितने दूर नौकरी करते हैं और यहां उनका अकेले रहना कितना मुश्किल हो रहा है। अर्चिता और अर्चना दोनों जुड़वा बेटियां हैं जिनकी आयु 12 वर्ष है। इस लेटर में इन दोनों बेटियों ने पीएम मोदी से क्या अपील की है वो इस प्रकार है:—
सेवा में,
माननीय प्रधानमंत्री,
श्री नरेंद्र मोदी जी
विषय: मेरे माता-पिता का स्थानांतरण जयपुर (राज.) कराने हेतु पत्र ।।
माननीय महोदय,
मेरा नाम अर्चिता है और मेरी बहन का नाम अर्चना है। हम दोनों की आयु 12 वर्ष है। हम दोनों दिल्ली पब्लिक स्कूल, बांदीकुई में कक्षा की छात्रा हैं। हम दोनों अपने चाचा चाची के साथ रहते हैं। हमारे पिताजी का नाम श्री देवपाल मीना तथा माताजी का नाम श्रीमती हेमलता कुमारी मीना है। हमारे पिताजी पंचायत समिति चौहटन में सहायक लेखाधिकारी के पद पर काम करते हैं तथा हमारी माताजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवडा ब्लॉक, समदडी (बालोतरा) में अध्यापिका (लेबल-2, विषय-हिन्दी) के पद पर काम करती है। हम दोनो बहनो को अपने माता-पिता की बहुत याद आती है तथा उनके बिना हमारा पढ़ पढ़ाई करने का भी मन नहीं करता । हम दोनों चाहते हैं कि हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जयपुर (राज.) हो जाए । और हुम भी जयपुर अपने माता-पिता के साथ रहना चाहते हैं और वहाँ पढ़ाई करना चाहते हैं। हमने आपके कई अभियान जैसे – बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना आदि सुने और देखे हैं। और हमें उनसे बहुत प्रेरणा मिली है। । हमें भी हमारे माता- पिता के साथ रहना है और उनका नाम रोशन करना है। कृपया आप हमारे माता-पिता का स्थानांतरण जगतपुरा जयपुर करा दीजिए। हम आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद भवदीया
अर्चना और अर्चिता
दिनांक 25.2.2024