29 February Leap Day: आज यानी 29 फरवरी 2024 का दिन लीप ईयर का दिन है। इसका मतलब ये साल और सालों की बजाए 366 दिन का है। साथ ही आज साल के सबसे छोटे महिने का अंतिम दिन भी है। तो क्यों ना आज का दिन आप एक अलग तरीके से मनाएं। आज के दिन (29 February Leap Day) को खास और रोमांचित बनाते हुए आप नीचे दिए हुए महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता पढ़ने से शुरु करें। जिससे आपके अंदर नए जोश और बेहतर तरीके से काम करने की उर्जा उत्पन्न होगी। आपका पूरा दिन निश्चित ही अच्छा जाएगा।
कलम, आज उनकी जय बोल
जला अस्थियाँ बारी-बारी
चिटकाई जिनमें चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल
कलम, आज उनकी जय बोल।
यह भी पढ़ें 29 February Leap Day: फरवरी में होते हैं 28 दिन, जानिए क्यों जोड़ा गया एक और दिन
जो अगणित लघु दीप हमारे
तूफानों में एक किनारे,
जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन
माँगा नहीं स्नेह मुँह खोल
कलम, आज उनकी जय बोल।
पीकर जिनकी लाल शिखाएँ
उगल रही सौ लपट दिशाएं,
जिनके सिंहनाद से सहमी
धरती रही अभी तक डोल
कलम, आज उनकी जय बोल।
यह भी पढ़ें 100 साल की जिंदगी जीने का गहरा राज।
अंधा चकाचौंध का मारा
क्या जाने इतिहास बेचारा,
साखी हैं उनकी महिमा के
सूर्य चन्द्र भूगोल खगोल
कलम, आज उनकी जय बोल