छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में भीषण हादसे में एक ही परिवार के एक मासू सहित 5 महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में 25 लोग घायल भी हुए है। बलौदाबाजार रायपुर हाइवे पर एक तेज गती से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चीख पुकार की आवास सुन मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों की सहायता से घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। चिकित्सालय में भर्ती सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला तथा हादसे में घायलों को भी सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। पुलिस शव अपने कब्जे में लिए तथा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएं है मृतकों का पोस्टमॅर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द करेगी पुलिस। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दि है। मामले की जानकारी देते हुए बलौदा बाजार के एसएसपी दीपक झा ने बताया ट्रक आर पिकअप की टक्कर के कारण हादसा हो गया। दो दर्जन से अधिक लोगों को लेकर जा रही पिकअप में हादसे के बाद एक मासुम सहित छह लोगों की मौत हो गई वही कई लोग घायल हो गए।
पूर्व में हुए हादसे में हुई थी 11 की मौत
इससे पहले भी तीन मई को छत्तीसगढ़ जिले में भीषण हादसा हुआ था, जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। इस हादसे में भी एक मासूम ने दम तोड दिया था। एक ही परिवार के लोगों की मौत के दर्द से अभी तक छत्तीसगढ उभरा ही नहीं था की एक और हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।