पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में सियासी हंगामा बढ़ता ही नजर आ रहा है। एक तरफ इमरान के समर्थक उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है तो वहां की सरकार इमरान खान को जमानत दिए जाने से नाराज है। समर्थकों और सरकार के बीच तनातनी चल रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि सरकार इमरान खान की पत्नी बुशरा बेगम को भी गिरफ्तार कर सकती है। उनका मानना है कि सरकार उन्हें नीचा दिखाने के लिए ऐसा कर सकती है।
इमरान खान ने सोशल मीडिया पर देर रात लिखा कि सरकार बुशरा बेगम को गिरफ्तार कर मुझे नीचा दिखाना चाहती है। इमरान का मानना है कि पाकिस्तान सरकार कभी भी बुशरा बेगम को गिरफ्तार कर सकती है। इतना ही नहीं इमरान खान ने कहा कि सरकार तो उनके 10 साल के लिए जेल भेजने की तैयारी कर रही है। इसके लिए लंदन प्लान बनाया जा चुका है।
अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुनवाई आज, SEBI को जांच के लिए 6 महीने का समय देना सही नहीं
सरकार का सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरना
कई सालों बाद पाकिस्तान में ऐसी स्थिति बनी है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान सरकार धरना प्रदर्शन करने पर उतर आई है। आज शाहबाज सरकार सुप्रीम कोर्ट से इमरान खान को मिली जमानत के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। पीडीएम प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट पर इमरान का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। वर्तमान पाकिस्तान जैसी स्थिति 26 साल पहले 1997 में बनी थी। तब पीएमएलएन नेताओं तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सुनवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पर हमला किया था।
डीके शिवकुमार ने हाईकमान पर छोड़ा फैसला लेकिन सिद्धारमैया को डर, खड़गे के हाथ में है सीएम बनाना
एक तरफ पाकिस्तानी सेना और पीटीआई के समर्थक तो दूसरी तरफ इमरान खान और पाकिस्तान की शाहबाज सरकार। इस तरह दो धड़े बन चुके है। पाकिस्तानी सेना को समर्थकों की ओर से राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप करने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर इमरान की रिहाई पर पाकिस्तान सरकार धरना दे रही है। एक ओर पाकिस्तानी सेना और सरकार तो दूसरी ओर इमरान-न्यायपालिका।