Shubh Shaniwar Hindi: शनिवार का दिन हफ्ते का छठा दिन होता है जिस रोज सबको शांति मिलती है कि अगला दिन छुट्टी का होगा। सनातन संस्कृति के अनुसार इस दिन भगवान शनि देव की पूजा की जाती है। इसलिए आपको यहाँ शनिदेव को समर्पित शुभ शनिवार संदेश मिलेंगे। शनिदेव जी को न्याय का देवता कहा गया है। इस दिन लोग शनि देव जी को तेल, लोहा, आदि चढ़ाते हैं। Shubh Shaniwar के Hindi संदेश आप शनिवार के दिन सभी लोगों को शेयर करे इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपके बिगड़े काम बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 29 February 2024 Hindi: दैनिक राशिफल पढ़ने से होगी दिन की शुभ शुरुआत, नहीं होगा नुकसान
शुभ शनिवार संदेश हिंदी
1
कर्म अच्छे कर और शनिदेव को तेल चढ़ा,
फिर देख तेरी किस्मत कैसे खुलती है बंदे।
“शुभ शनिवार”
2
जी रहा हूं शनिदेव इक तेरा ही आशीर्वाद है,
तेरे ही दरबार में मैंने करी हरबार फरयाद है।
मैंने किसी का दिल नहीं दुखाया कभी भी,
तुझे तो मेरा हर कर्म हर पल हर क्षण याद है।।
“शुभ शनिवार”
3
पीपल के पेड़ के नीचे भले ही तुम दीया जलाओ,
लेकिन उससे पहले किसी गरीब का चूल्हा जलाओ।
“शुभ शनिवार”
यह भी पढ़ें: Daily Shayari in Hindi: दोस्तों के साथ हर दिन शनिवार होता है, यारों के नाम शायरी
4
शनि महाराज की जब कृपा हो जाएगी,
जिंदगी ये तेरी खुद बखुद मुस्कुराएगी।
“शुभ शनिवार”
5
शनि देव को नाराज न करना कभी,
बुरे काम का आगाज न करना कभी।
हर कर्म लिखा जाता है तेरा यहां बंदे,
किसी से झगड़ा आज न करना कभी।।
“शुभ शनिवार”