जयपुर- जयपुर के चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। चाकसू विधायक के खिलाफ बजाज नगर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। दरसल विधायक सोलंकी पर जीमन बिना पैसे दिए हड़पने का आरोप लगया गया है। विधायक ने सरकारी क्वार्टर पर बुलाकर धोखे से जमीन को अपने नाम करवा ली। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की भारतेन्दु नगर खातीपुरा निवासी कौशल्या देवी ने मामला दर्ज करते हुए बताया की चाकसू के गांव भूरटियां कला में उनकी जमीन थी। जिसें 2013में ही बेचान कर दि गई थी। यह जमीन पीडित द्वारा मीनावाला ग्रह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के व्यवस्थापक जितेश अग्रवाल को बेचान की गई थी। जब इस जमीन को बेचान किया गया तब इसकी किमत 38 लाख रूपए थी।
विधायक ने सरकारी क्वार्टर पर बुलाया धोखे से
मामले की जानकारी देते हुए पीडिता ने बताय की उन्हें और उनके पति रमेश चंद को समिति के पक्ष में रजिस्ट्री करवाने के लिए चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के क्वार्टर पर धोखे से बुलाया गया। जिसके बाद वहा पहुंचने पर विधायक वेद प्रकाश ने धोखे से रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। रजिस्ट्री करवाने के बाद चेक के माध्यम से पेमेंट करने की बात कही जिसमे 30 लाख का पेमेंट दिखया गया। पीडिता ने बताया की उन्हें को पेमेंट नहीं मिला है और उन्की जमीन भी चली गई। पीडिता ने बताया की बदनियतीपूर्ण एक सोची समझी चाल के तहत विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने रजिस्ट्री करवा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।