इस बार आईपीएल मैच के दौरान जयपुर के (IPL Match IN Jaipur 2024) सवाई मान सिंह स्टेडियम में दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। पिछले सीजन में कई समस्याएं देखने को मिली थी और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार दर्शकों को उचित रेट पर पानी की बोतलें मुहैया कराने की योजना बनाई हैं। आईपीएल 2023 के सीजन के दौरान 100 रुपए तक की पानी की बोतल बेचे जाने के कारण बहुत ज्यादा बदनामी हुई है। बीसीसीआई का वेंडर ही पानी पहुंचाने का काम करता है और इसी वजह काफी परेशानी हुई थी।
यह भी पढ़ें : IPL IN Jaipur 2024: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का होगा हल्ला बोल, SMS स्टेडियम मेजबानी को तैयार
मैच का आयोजन सरकार करेगी
राजस्थान रॉयल्स के अधिकारी ने बताया कि गत वर्ष लोगों से पानी के दाम ज्यादा वसूलने की बात सामने आई थी। इस शिकायत के बाद तय किया गया है कि पानी के रेट दर्शकों से वही वसूले जाए जो रेट कार्ड पर अंकित होगी। ऐसा होने से इस परेशानी से छूटकारा पाया जा सकता है। आईपीएल मैच कराने के दौरान एक कमेटी बनाई जाती है जो इस बात का ध्यान रखती है की दर्शकों से अवैध रूप से किसी प्रकार के पैसे नहीं लें। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया की इस बार मैच का आयोजन सरकार के द्वारा ही होगा और इसके कारण किसी प्रकार विवाद नहीं होगा।
आईपीएल में होगा सुधार
आरसीए की आईपीएल में कोई जरूरत नहीं होगी और अब सरकारी स्तर पर एक कमेटी बनेगी जो सीधे राजस्थान रॉयल्स से डील करेगी। मैच के लिए ग्राउंड मिल चुका है और अन्य मैचों को लेकर बात हो रही है। पिछले साल सरकार और आरसीए में जबरदस्त टकरवा देखने को मिला था जो इस बार नहीं देखने को मिलेगा।