Funny jokes in Hindi: आज की व्यस्त जिदंगी में किसी के पास फुर्सत के दो पल नहीं हैं। किसी के पास समय है तो उसके पास कोई साथी नहीं है जिसके पास बैठकर वो अपने पूरे दिन के बारे में बता सके। इसके चलते जिदंगी में हंसना कितना जरुरी है ये हम भूलते जा रहे हैं। नीचे दिए हुए पति-पत्नी के चुटकुलों से आप ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगें। तो नीचे लिखे चुटकुलें पढ़ें और अपनी गुस्सैल पत्नी को पल भर में मना लीजिए।
जोक नंबर 1.
पति पत्नी पार्टी में जाते हैं।
पत्नी – आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे।
पति – अरे मैं माचिस लाना भूल गया।
पत्नी – अरे मैं डांस की बात कर रही हूं।
पति, हां लेकिन तुम्हारे डांस करने पर लोग स्टेज को ही आग लगा देंगे…
जोक नंबर 2.
पत्नी – चाय बनाऊं?
पति – हां ठीक है।
पत्नी – अदरक वाली?
पति – ओके…
पत्नी – पुदीना डालूं?
पति – हां, ठीक है।
पत्नी – तुलसी? सेहत के लिए अच्छी होती है
पति – एक काम कर, राई और जीरा
डाल के तड़का भी लगा दो…
यह भी पढ़ें Holi Special Jokes 2024: होली पर पढ़ें देवर-भाभी के नोंक झोंक वाले चुटकुले, दिन बन जाएगा
जोक नंबर 3.
पत्नी खाना खाते हुए पति से
अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना
पति रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है
यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं
पत्नी – एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी,
आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो…
जोक नंबर 4.
पति – शादी के समय सात फेरे लेते वक्त
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि
मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी।
पत्नी – तो क्या इतने लोगों के सामने तुमसे बहस करती।
बीवी की बात सुनकर पतिदेव हैरान रह गए…
यह भी पढ़ें Pushparaj Jokes in Hindi : पुष्पाराज ने बेचा 50 हजार का टीवी फिर! पढ़े 5 मजेदार पुष्पाराज के चुटकुले
जोक नंबर 5.
पति (फोन पर पत्नी से) – तुम बहुत प्यारी हो
पत्नी – थैंक्स
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो
पत्नी- थैंक्यू सो मच… और बताओ क्या कर रहे हो
पति- खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं
पत्नी घर आओ मैं इंतजार कर रही हूं….