जयपुर। Ramswaroop Koli वो BJP Candidate हैं जिनको भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में जारी अपनी Loksabha Election 2024 की पहली लिस्ट में प्रत्याशी घोषित किया है। इस लिस्ट में राजस्थान के भी 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि भरतपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद रंजीता कोली का टिकट काटकर रामस्वरूप कोली को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने एकबार फिर से इस सीट पर कोली समुदाय के नेता को टिकट देकर जबरदस्त दांव खेला है। इससे पहले भी 59 वर्षीय रामस्वरूप कोली साल 2004 से 2009 तक बयाना लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : BJP ने जारी की 195 प्रत्याशियों की सूची, राजस्थान की इन 15 सीटों पर घोषित हुए नाम
भजनलाल शर्मा की तरह दिया गया टिकट
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) में टिकट मिलने पर रामस्वरूप कोली ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो छोटे से कार्यकर्ता को भी कहीं भी पहुंचा सकती है। उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा जो पीछे की लाइन में बैठे थे उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री बना दिया। कोली ने कहा कि इसी तरह मैं भी सबसे पीछे खड़ा था लेकिन मुझे बीजेपी ने टिकट दे दिया।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा में से कौन है ज्यादा ताकतवर, पढ़िए
सिर्फ 12वीं कक्षा तक पढ़े हैं रामस्वरूप कोली
आपको बता दें कि भरतपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थी जहां भाजपा के उम्मीदवार रामस्वरुप कोली को खड़ा किया गया है। उनका जन्म 15 जनवरी 1965 को हुआ था। कोली काफी लंबे समय से के साथ हैं। रामस्वरूप कृषि कार्यों से जुड़े हुए हैं और सिर्फ 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। कोली के परिवार में पत्नी, 4 बेटे और 2 बेटियां हैं।