नई दिल्ली- द केरल स्टोरी फिल्म रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट के इन्कार के बाद इस मामले में हाई कोर्ट ने सुनवाई के आदेश दिए है। द केरल स्टोरी फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। केरल हाईकोर्ट के फिल्म पर बैन लगाने से इनकार करने के बाद अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था। इस पूरे मामले पर रोक लगाते हुए हाईकोर्ट ने कहां था फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक कुछ भी नहीं दिखाया गया है। दरअसल फिल्म में लड़कियों की कहानी को दर्शाया गया है जो नर्स बनना चाहती थी लेकिन आतंकी बन गई। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लगातार फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने केरल स्टोरी को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका दायर करते हुए अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जल्द सुनवाई की मांग भी की थी।
कपिल सिब्बल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने के लिए हामी भरी थी जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पुरे मामले पर सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर 15 मई को उल्लेख किया गया, जिसके बाद प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा तथा जस्टिस जेबी पार्डीवाला की पीठ ने 16 मई को सुनवाई के लिए कहा। हलांकी इससे पहले सुप्रीम कोर्ट पूरे मामले पर कह चुका है फिल्म अच्छी है या नहीं यह बाजार तय करेगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा इस पर तत्काल सुनवाई करने की आवश्यता है। क्योकी रिलीज से पहले 5 मई को केरल हाईकोर्ट ने फिल्म का ट्रेलर देखा था उसके बाद ही हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक से इनकार कर दिया। एक और जहां फिल्म को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया वहीं दूसरी और बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म पर पूरी तरीके से रोक लगा दि गई है। याचिका में कहा गया है फिल्म नफरत भरे बयान के समान है। इसके साथ ही याचिका में फिल्म की शुरूआत में डिस्क्लेमर जोड़ा जाए कि यह काल्पनिक घटनाओं पर आधारित है इसका भी अनुरोध किया गया है।
केरल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस एन नागरेश तथा जस्टिस सो सोफी थॉमस ने रोक लगाने से इंकार कर दिया था। हाईकोर्ट में मामले में सुनवाई करते हुए कहा फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद ही रिलीज की इजाजत दी है।
जम्मू में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज के हास्टल में प्रथम वर्ष के एक छात्र द्वारा विधार्थियों के वाट्सएप ग्रप में द केरल स्टोरी देखने की सलाह पर खुब बवाल हुआ था। दो गुट आपस में भिड़ गए थे। जिसमें पांच विधार्थी घायल हो गए। पुलिस ने बीच बचाव कर पुरे मामले को शांत करवाया।