पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ मौजूदा पीएम शरीफ की इमरान खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी तो दूसरी तरफ नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने इमरान को यहूदी एजेंट कह दिया है। अब इमरान खान किस-किसका सामना करेंगे। इमरान पर लगे आरोपों की सुनवाई में जाए या पाकिस्तान में उनके खिलाफ रची जा रही साजिशों से निपटे। इमरान खान दुविधा में फंस चुके है। पाकिस्तान में सियासी हलचल लगातार बढ़ रही है।
मणिपुर हिंसा के अपराधियों से सख्ती से निपटने की जरुरत – शाह
पीएम शरीफ ने की सख्त एक्शन की तैयारी
पूर्व पीएम इमरान के खिलाफ मौजूदा पीएम शाहबाज शरीफ ने सख्त कार्रवाई के करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शरीफ ने दोपहर 3.30 बजे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मौजूद चीफ जस्टिस के इस्तीफे की मांग की गई है। पाकिस्तान में मौजूदा हालात को देखते हुए लाहौर में अगले सात दिनों के लिए धारा-144 लागू की गई है।
कर्नाटक सीएम का ऐलान आज शाम तक, सोनिया-राहुल की सलाह के बाद होगी दुबारा मीटिंग
आर्मी एक्ट के तहत दी जा सकती है फांसी
इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने भी इमरान खान के समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के खिलाफ भी केस करने का फैसला लिया है। आर्मी एक्ट के तहत पाकिस्तान में हिंसा फैलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। आर्मी एक्ट के तहत सेना पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगा सकती है। इतना ही नहीं इमरान खान और उसके समर्थकों को फांसी भी दी जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पूर्व पीएम की रिहाई सरकार को रास नहीं आ रही है। ऐसे में उनके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। इमरान की रिहाई के खिलाफ पीडीएम सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रही है।