इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने हल्दिया पश्चिम बंगाल और वडोदरा गुजरात रिफाइनरी ब्रांच में भर्तियां निकाली है। पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। इसमें 65 जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट पदों पर भर्तियां निकली है।
कितने पद निकले?
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड गुजरात रिफायनरी पेट्रोकेमिकल इकाइयों में 54 जूनियर इंजीनियरिंग सहायक पदों के साथ-साथ वेस्ट बंगाल रिफाइनरी/ पेट्रोकेमिकल इकाइयों में 11 पदों को भरने जा रहा है। उपयुक्त परीक्षा के दो चरण होंगे। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा और प्रवीणता, कौशल, शारीरिक परीक्षा शामिल है। इस परीक्षा की तिथि 11 जून 2023 को रखी गई है और परिणाम 27 जून 2023 तक घोषित किए जाएंगे।
वेतन व आयु सीमा
इसमें चयनित उम्मीदवारों के लिए 25000 से लेकर ₹1,05000 तक वेतन मिलेगा। वही आयु 30 अप्रैल 2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। वही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलेगी। परीक्षा आवेदन शुल्क ₹150 निर्धारित किया गया है।
इन रिक्त भर्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार 30 मई 2023 शाम 5:00 बजे तक आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं