MSP 2024: प्रदेश में इस बार समर्थन मूल्य परद रबी की फसले सरसों व चना की खरीद 1 अप्रैल से शुरू हो ने जा रही है है। इसके लिए सभी जिलों में खरीद केंद्र बनाए गए हैं और सरसों की खरीद 5650 व चना की 5440 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है। पिछले साल के मुकाबले चना का 105 और सरसों का 200 प्रति क्विंटल ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : Chakshu Portal: साइबर अपराधियों की कब्र बनेगा ‘चक्षु’, जानें शिकायत दर्ज कराने की पूरी प्रकिया
भुगतान खरीद के 48 घंटे में
राजफैड की ओर से समर्थन मूल्य खरीद की जाएगी। इसके लिए क्रय विक्रय सहकारी समिति व ग्राम सेवा सहकारी समितियां में खरीद केंद्र बनाए गए हैं। अब हैंडलिंग व परिवहन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके बाद एक अप्रैल से खरीद शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। भुगतान खरीद के 48 घंटे में कर दिया जाएगा।
दस मार्च से गेहूं व एक अप्रेल से सरसों व चने की खरीद होगी
समर्थन मूल्य पर दस मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी और वहीं, सरसों व चने की खरीद एक अप्रेल से शुरू होगी। किसानों को खरीद से पहलेे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस सरसों और चना की बंपर आवक होगी और इसी वजह से भाव में तेजी देखने को मिल रही है।