अमेरिका की धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट में धार्मिक अल्पसंख्यकों को लेकर अमेरिका ने भारत को जोरदार झटका दिया है। मोदी जून में अमेरिका की पहली अधिकारिक यात्रा पर जाने वाले थे। उनकी यात्रा के ठीक एक महीने पहले अमेरिका ने मोदी पर निशाना साधा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी धार्मिक रिपोर्ट में भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं को लेकर बात की गई है। अमेरिका चाहता है कि भारत उन धार्मिक हिंसा की निंदा करें।
रिपोर्ट में 20 से अधिक घटनाओं का जिक्र
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाली हिंसा की 20 से भी अधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है। इस वार्षिक रिपोर्ट में भारत में मुस्लिम और ईसाइयों सहित अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों को लिस्टेड किया गया है। एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया को बताया कि वह भारत में लगातार हो रही हिंसा से दुखी है। अमेरिका चाहता है कि भारत उनकी निंदा करे।
बाइडेन प्रशासन का हमला
पीएम की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने धार्मिक स्वतत्रंता की रिपोर्ट जारी कर पीएम मोदी पर हमला किया है। इस रिपोर्ट के आने से तनाव बढ़ सकता है। अमेरिका ने भारत के अलावा रूस, चीन और सऊदी अरब की सरकार पर भी आरोप लगाए है कि इन देशों की सरकारे खुलेआम धार्मिक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाती है।
बाइडेन ने डिनर के लिए किया था इन्वाइट
कुछ दिनों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी को डिनर के लिए आमंत्रित किया था। इसी सिलसिले में पीएम मोदी जून में अपनी पहली अधिकारिक यात्रा पर जाने वाले थे। व्हाइट हाउस के मुताबिक पीएम की मेजबानी करेंगे।