जयपुर– सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा तो खत्म हो चुकि है लेकिन अब इस यात्रा के बाद जंग का ऐलान कर दिया है। जहां एक तरफ पूर्व डिप्टी सीएम पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच शह और मात का खेल जारी है वही अब सचिन पायलट और अशोक गहलोत के खेमों के बीच युध्द का बिगुल बज चुका है। दोनों ही खेमों के नेताओं ने जुबानी जंग तेज कर दि है। पायलट ने जनसंघर्ष यात्रा के जरीए तीन ऐसी मांगे रखी है जिनका पुरा होना नामुमकिन है। ऐसे में पायलट ने इन मांगों को पुरा करने के लिए मात्र 15 दिन का समय दिया हे। और पायलट ने कहा है अब वह निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे यानी पायलट इस बार आर पार के मुड में है। पायलट की इन मांगों पर अब गहलोत खेमे के मंत्रीयों ने मोर्चा खोल दिया है।
युवाओं को भ्रमित करने का आरोप
पायलट की यात्रा के दौरान पायलट ने स्पष्ट किया था अभी तो शुरूवात है आगे आगे देखो कितने आरोप लगते हालांकि अब आरोपा का दौर शुरू भी हो चुका है। डीडवाना के विधायक चेतन डूडी ने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा युवाओं को भ्रमित किया जा रहा हे। मंत्री सुभाष गर्ग की बात करे तो मंत्री ने बिना किसी का नाम लिए पायलट पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट करते हुए कहा क्या ये बात आलाकमान जनता है या नहीं कि सरकार रिपीट न हो इस बात की सुपारी किस किस ने ली है। प्रदेश में जो बजट व महंगाई राहत कैम्प अभियान के बाद जो माहौल बना है वो सुपारी लेने वालों के गले नहीं उतर रहा।
चेतन डूडी ने कहा मुद्दें समझ से परे
डीडवाना कांग्रेस विधायक चेतन डूडी कई ट्वीट किए है जिसमे वह पायलट पर हमालवर होते दिखे डूडी ने पायलट को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह के साथ मिला हुआ बता दिया। डूडी ने चुटकी लेते हुए कहा राजस्थान का सबसे बड़ा संजीवनी घोटाला है जिसमें लाखों के घर लुट गए। रेली में प्रमुख आरोपी का नाम लिया और रेली के बाद प्रमुख आरोपी पायलट साहब की तारीफ कर रहा है। डूडी ने कहा आरपीएससी स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है। जो भंग नहीं की जा सकती है। यह मांगे अव्यवाहारिक हे। हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट से इन सभी मामलों का निस्तारण हो चुका है तो पायलट वसुंधरा सरकार के कौनसे मामले में जांच चहाते है।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने ट्वीट कर पायलट पर हमला बोला ओर कहा आश्चर्यजनक है कुछ लोग अपनी ही सरकार को भ्रष्ट बता रहे है। इन्हें सोचना चहिए ये आरोप वह खुद पर भी लगा रहे है। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर हमेशा से जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट भी अपने बाण चलाने से पीछे नहीं रहे। जाट ने कहा पेपर लीक जैसे प्रकरण के खिलाफ सख्त कार्यवाही हुई है। जाट ने कहा खनन आवंटन बजरी खनन वसुंधरा सरकार के समय हुए प्रकरण पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है। युवाओं के भविष्य के लिए विशेष कानून बनाया गया है। पायलट के खिलाफ लगातार गहलोत खेमे द्वारा निशाना साधा जा रहा है हालांकी अभी तक इस पर पायलट और पायलट खैमे के नेताओं का पलटवार होना बाकी है।