अगर आपके भी बीपी, शुगर और हाइपरटेंशन की बीमारी है तो आपके लिए बुरी खबर है। सरकार का यह नया नियम आपके सपने को तोड़ने के लिए काफी है। जी हां अमरनाथ यात्रा बहुत जल्द शुरू होने वाली है और अब ये यात्रा नए नियमों के साथ लेकर ही की जा सकेगी।
नये जारी अपडेट के अनुसार सरकार की ओर से 13 साल से कम और 75 साल से अधिक उम्र यदि आपकी है तो आप यात्रा का लाभ नहीं ले सकते। साल 2023 में यह यात्रा 62 दिन चलने वाली है। 1 जुलाई से शुरू होने जा रही यात्रा के लिए पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू हो गया है। इसके लिए लोग परमिट लेने के लिए देशभर के नामित बैंकों में पहुंचने भी लगे हैं।
आधार से जारी होंगे फार्म
नए जारी नियमों के अनुसार महिलाएं यदि छह सप्ताह से अधिक की गर्भावस्था धारण किए हैं तो वे रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकती। इस वर्ष भी बाबा बर्फानी की यात्रा दो रास्तों से ही होगी। पहला- दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग से पहलगाम होते हुए करीब 48 किलोमीटर का सफर तय कर और दूसरा मध्य कश्मीर से खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से। अधिकारियों के मुताबिक इस साल यात्रियों के लिए आधार से प्रमाणित आधारित फॉर्म जनरेशन सिस्टम है।
इन लोगों की रहेगी इच्छा अधूरी
सरकारी नियमों के अनुसार यदि किसी को ब्लड प्रेशर डायबिटीज, हाइपरटेंशन, जॉइंट पेन, सांस की बीमारी, मिर्गी के दौरे की समस्या है तो वे लोग यात्रा नहीं कर पाएंगे। वहीं यात्रा करने का सपना 6 हफ्ते से ज्यादा की प्रेग्नेंट महिलाओं, 13 साल से कम के बच्चे, 75 साल से ज्यादा उम्र या किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज का भी अधूरा ही रहने वाला है।