cVIGIL App 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंकने लगी है और वहीं, चुनाव आयोग भी इसके लिए तैयार है। आयोग ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा। अगर आपके क्षेत्र में कोई नेता या पार्टी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके शिकायत प्राप्त होने पर 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: Diya Kumari 2 Big Gifts: डिप्टी CM ने चुनावों से पहले जनता को दी 2 बड़ी सौगात
आचार संहिता लागू होने वाली है
2024 के लोक सभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। वहीं, चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आप घर बैठे ऐप के माध्यम से कर सकते हैं।
सी विजिल ऐप पर करें शिकायत
चुनाव में राजनीतिक दल एक दूसरे पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हैं और ऐसे में सी विजिल ऐप का उपयोग आम लोग करेंगे। इसके माध्यम से आचार संहिता की उल्लंघन की शिकायत दर्ज होगी और उस शिकायत पर 100 मिनट में कार्यवाही भी की जाएगी।
प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लघंन में शिकायतों के निस्तारण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन सी-विजिल को लागू किया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। मतदाताओं को अधिक से अधिक सी-विजिल एप्लीकेशन के बारे में जागरूक किया जायेगा।