Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है और इसके कारण मरीज की जान जाने का भी खतरा मंडराने लगा है। पिछले कुछ दिनों में स्वास्थ्य विभाग में चिंता का माहौल है और लोगों को सावधानी बरतने की सहाल दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 24 घंटे में कोरोना के 15 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो गए है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए बताई थी।
यह भी पढ़ेें: CM Bhajanlal Corona positive: CM भजनलाल हुए कोरोना के शिकार, कुछ दिन रहेंगे सेल्फ आइसोलेशन में..
सीएम शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा।
चिंता का कारण यह है कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में एक मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। मृतक के परिजनों की टेस्टिंग की जा रही है और कोरोना संक्रिमत मरीज को विशेष एहतियात बरतने के अपील की गई है।
यह भी पढ़ेें: Jaipur Nagar Nigam Heritage: MLA गोपाल शर्मा को पीटने का कांग्रेसी पार्षदों ने किया दुस्हास, मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के अलावा 17 नए केस मिले है। प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर 150 हो गई और बताया गया कि बीते 24 घंटों में सभी जिलों में नए संक्रमित मरीज मिल रहे है। बदलते मौसम के कारण भी ऐसा देखने को मिल रहा है।