कुछ ही पलों में कर्नाटक के सीएम पद को लेकर हो रही कश्मकश खत्म हो जाएगी। अधिकारिक तौर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा। सीएम पद के दोनों दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंच चुके थे। आज सिद्धारमैया की राहुल गांधी से मुलाकात खत्म हो चुकी है। इनके बीच की क्या बात हुई वो बाहर नहीं आई है। वहीं अब डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मिलने के लिए निकल चुके हैं।
सिद्धारमैया अकेले लेंगे शपथ
सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया का नाम फाइनल माना जा रहा है वहीं शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने की बात सामने आ रही है। आज सीएम का ऐलान होने के बाद खबरों के मुताबिक शपथ केवल अकेले सिद्धारमैया ही लेंगे। डिप्टी सीएम को नहीं दिलाई जाएगी शपथ। इस बात को लेकर भी सियासी चर्चा शुरु हो गई है। आखिर डिप्टी सीएम को शपथ क्यों नहीं दिलाई जाएगी। डीके शिवकुमार भी कांग्रेस के लिए खास रहे है फिर उनके नाम पर सहमति क्यों नहीं बन पाई। इस तरह की कई बातों को लेकर चर्चाएं की जा रही है।
डीके शिवकुमार को मनाने में जुटे नेता
डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने के लिए उन्हें मनाया जा रहा है लेकिन वो इस बात के लिए राजी नहीं हो रहे है। शिवकुमार के लिए मीटिंग में एक फॉर्मूला बनाया गया था। उस फॉर्मूले के अनुसार शुरुआती 3 साल तक सिद्धारमैया को सीएम बनाया जाएगा और उसके बाद 2 साल तक डीके शिवकुमार को सीएम बनाया जा सकता है।
इसके अलावा एक प्रस्ताव यह भी है शिवकुमार को उनकी संगठनात्मक क्षमता के अनुसार या तो उन्हें डिप्टी सीएम या फिर PCC चीफ बनाया जा सकता है। शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाने के लिए राहुल गांधी, खड़गे सहित वरिष्ठ नेता कोशिश कर रहे है। फिलहाल ऐसी स्थिति बनी हुई है कि शिवकुमार डिप्टी सीएम के लिए मानेंगे या नहीं। अगर नहीं मानेंगे तो क्या होगा। आज शाम तक सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।