LPG Gas Cylinder Subsidy: महिला दिवस (Women’s Day) पर मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को बड़ा उपहार दिया है। इस संबंध में पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट भी शेयर करते हुए जानकारी दी है। मोदी सरकार के इस निर्णय से देश के करोड़ों परिवारों के पैसे की भी बचत होगी।
पीएम मोदी ने दिया महिलाओं को यह उपहार
पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे महंगे होटल में, एक रात का किराया 10 लाख रुपये तक
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
LPG Gas Cylinder में दी 100 रुपए की छूट
इस तरह केन्द्र सरकार ने महिला दिवस पर महिलाओं को LPG Gas Cylinder की कीमतों में 100 रुपए की छूट देने का बड़ा निर्णय किया है। इससे देश भर में करोड़ों परिवारों को लाभ होगा। वर्तमान में गैस सिलेंडर लगभग एक हजार रुपए का आता है, जो अब लगभग 900 रुपए में ही लिया जा सकेगा।
ऐसे मिलेगा छूट का लाभ
गैस सिलेंडर में यह छूट किसी प्रकार और किन महिलाओं को दी जाएगी, अभी इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। परन्तु माना जा रहा है कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए हो सकती है। ऐसे में इस छूट का फायदा केवल वही परिवार उठा पाएंगे जो उज्जवला योजना का लाभ ले रहे हैं। हालांकि अप्रेल-मई माह में होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए हो सकता है कि इस छूट का लाभ देश के सभी परिवारों को समान रुप से मिलें।