अजमेर- महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों के चलते कुलपति सचिवालय पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया और अपने रोष का इजहार करते हुए कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुए एमडीएस यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा ने बताया कि लंबे समय से यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत छात्र और छात्र नेता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला को अवगत कराते आए हैं और ज्ञापन भी सौंपा रहे हैं लेकिन फिर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रों की एक भी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा।
आक्रोशित छात्र नेताओं ने अध्यक्ष गोदारा के नेतृत्व में कुलपति सचिवालय के ऊपर चढ़कर अपने रोष का इजहार किया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि बॉयज हॉस्टल गर्ल्स हॉस्टल और विक्रमादित्य भवन की मरम्मत करवाने यूनिवर्सिटी में लगे सभी जनों को चालू करवाने सहित कैंपस की साफ-सफाई जैसी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला को ज्ञापन दिया गया है। और 7 दिन में सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी गई है अगर 7 दिन के भीतर यूनिवर्सिटी प्रशासन समस्याओं का समाधान कर मांगों को पूरा नहीं करती है तो छात्र नेताओं द्वारा उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी।