मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने दूसरे कार्यकाल में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी यह एक शिष्टाचार मीटिंग थी जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। साथ ही दोनों नेताओं ने विकास योजनाओं के बारे में भी बात की।
सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दूसरा कार्यकाल है और इस कार्यकाल का एक साल पूरा होने वाला है। यूपी सरकार दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर वर्षगांठ बनाने जा रही है। कयास लगाए जा रहे है कि इस कारण भी योगी आदित्यनाथ मोदी से मिले हो।
25 मार्च को यूपी सरकार प्रदेशभर में वर्षगांठ मनाने की तैयारियों में जुटी है। इस वर्षगांठ के समारोह पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों को संबोधित करेंगे। हो सकता है कि इस दौरान वे राज्य के हित में बड़ी घोषाणा भी कर दें।
इस मुलाकात में सीएम योगी ने पीएम मोदी को शंभुनाथ द्वारा लिखित ‘भक्ति आंदोलन और उत्तर धार्मिक संकट’ पुस्तक भी भेंट की। यूपी सरकार ने इस मीटिंग की कुछ तस्वीरें साझा की है। बता दें कि आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले सीएम है।