Khatu Shyam Mela 2024: 11 मार्च से सीकर जिले में बाबा श्याम का 11 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले को लेकर जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लक्खी मेले को लेकर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस बार यात्रियों की संख्या अन्य सालों की तुलना में ज्यादा होगी और इसी वजह से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।
श्याम भक्तों को नहीं होगी परेशनी
जिला प्रशासन ने मेले की व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों से कहा है कि श्याम भक्तों की तरह पैदल चलकर व्यवस्थाओं को देखना होगा। मेले में पैदल आने वाले पद यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। भंडारा संचालकों से लिया जा रहा शुल्क यात्रियों की सुविधाओं पर ही खर्च किया जाएगा। मेले में साफ सफाई की उचित व्यवस्था सहित रींगस से खाटू मार्ग पर सुलभ शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कैमरे से होगी निगरानी
श्याम मेले की व्यवस्थाओं को देखने के लिए कैमरे लगाए गए है। फ्री पार्किंग की सुविधा के लिए 52 बीघा सरकारी पार्किंग का निर्माण किया गया है। किसी प्रकार के हादसे से बचने के लिए प्रशासन ने पहले ही रींगस से खाटूश्यामजी तक नो-व्हीकल जोन बना दिया है। 11 मार्च से रींगस से खाटूश्यामजी तक नो-व्हीकल जोन घोषित किया है।
यह भी पढ़े: 10 March petrol pump strike: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालक की 10 मार्च से हड़ताल शुरू
चलेगी स्पेशल ट्रेन
लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने 11 मार्च से 22 मार्च तक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन रेवाड़ी से सुबह 11:40 मिनट पर रवाना होगी जो दोपहर 2:40 पर रींगस रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6:20 मिनट पर रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।