जयपुर। Ram Mandir Aarti Pass: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुए काफी समय हो चुका है जहां Ram Mandir Aarti व रामजी की मूर्ती के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। लेकिन, राम मंदिर आरती (Ram Mandir Aarti) में शामिल होना मुश्किल हो रहा है क्योंकि इसके लिए Pass Booking करनी होती है जो करना आसान नहीं। कई राम भक्त आम मंदिर आरती में शामिल होने के लिए अलग—अलग तरीकों से बुकिंग करने की कोशिश में लगे हुए हैं। ऐसे में आप भी राम मंदिर आरती में शामिल होने का जुगाड़ लगा रहे हैं लेकिन हो नहीं पा रहा तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं जो राम मंदिर आरती पास बुकिंग (Ram Mandir Aarti Pass Booking) तुरंत कर देता और आप दर्शन कर सकेंगे।
राम मंदिर में रोज होती है आरती (Ram Mandir Aarti Daily Schedule)
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से ही राम मंदिर आरती हो रही है। इसमें सबसे खास बात ये है कि राम लला की आरती में शामिल होने के लिए अब आप घर बैठे ऑनलाइन राम मंदिर आरती पास (Ram Mandir Aarti Pass) बुक करा सकते हैं। राम मंदिर की आरती में शामिल होने के लिए यह बुकिंग सर्विस 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इस वजह से यदि आप श्री रामजी की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे बुक करें पास।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir निर्माण में राजस्थान के इन मुस्लिमों ने दिया जमकर साथ, देखें क्या-क्या किया
राम मंदिर आरती का समय (Ram Mandir Aarti Timing)
अयोध्या राम में सबसे पहले शृंगार आरती होती है जो 4.30 से 5 तक होती है। इसके बाद सुबह 6 बजे से दर्शन शुरू होते हैं। फिर दोपहर लगभग 1 बजे मध्याह्न में भोग आरती होती है। फिर इसके बाद 2 घंटे दर्शन बंद रहते हैं क्योंकि भगवान श्रीराम विश्राम करते हैं। इसके बाद दोपहर 3 बजे से दर्शन शुरू होते हैं जो रात 10 बजे तक लगातार जारी रहते हैं। इसी बीच शाम 7 बजे संध्या आरती होती है।
राम मंदिर आरती पास ऐसे करें बुक (Ram Mandir Aarti Pass Booking)
— राम मंदिर आरती पास (Ram Mandir Aarti Pass) बनवाने वाले के लिए सबसे पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ऑफिशियल वेबसाइट srjbtkshetra.org पर जाएं।
— इसके बाद होमपेज पर मौजूद आरती वाले सेक्शन को सलेक्ट करें।
— इसके बाद जेट और आरती का प्रकार सलेक्ट करें जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं।
— फिर स्वयं का नाम, फोटो, पता और मोबाइल नंबर के साथ ही जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें।
— ऐसा करने के बाद राम मंदिर आरती में आसानी से शामिल हो सकते हैं।
— हालांकि, राम मंदिर आरती में शामिल होने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पासपोर्ट में से कोई भी एक दस्तावेज होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: Free में करें Ram Mandir Video Download, मन प्रसन्न हो जाएगा
राम मंदिर आरती में इन लोगों को मिलती है बिना पास एंट्री (Ram Mandir Aarti Free Entry)
आपको बता दें कि अयोध्या राम मंदिर आरती (Ram Mandir Aarti) में शामिल होने के लिए 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों को पास लेने की आवश्यकता नहीं। इनके अलावा यदि कोई श्रद्धालु अपनी बुकिंग कैंसिल करता है, तो उस स्लॉट में कोई भी रामभक्त अपनी बुकिंग कर सकता है।