पैदल मार्च निकाल कई संगठनों ने किया हाॅस्टल निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन
जयपुर के प्रताप नगर इलाके में प्रस्तावित अल्पसंख्यक बॉयज हॉस्टल बनाने को लेकर विरोध तेज हो गया है। वहां के सेक्टर 3 में यह हाॅस्टल बनाया जाना है। सांगानेर बचाओ संघर्ष समिति की ओर से हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं के साथ यहां गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर बाजार बंद व पैदल मार्च किया। सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने इस मार्च के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार यह सब राजनीति के लिए कर रही है। वो सिर्फ समुदाय विशेष को खुश करने के लिए यह हाॅस्टल बना रही है। यहां की जनता इसके लिए बिल्कुल तैयार नहीं है और हाॅस्टल का निर्माण किसी सूरत में नहीं होने देगी।
इस हाॅस्टल को बनाने में वक्फ बोर्ड, हज कमेटी भी आर्थिक रूप से सरकार का सहयोग करेंगे। लाहोटी ने कहा कि सरकार को इस हॉस्टल को बनाना ही है तो उसे रामगंज, ईदगाह, खोनागोरियां, कर्बला जैसे इलाकों में बनाना चाहिए। अगर यहां से समुदाय विशेष का हाॅस्टल बनता है तो इस समुदाय विशेष की संपत्ति यहां पर होना स्वाभाविक है। जो भविष्य में हमें देखने को मिलेगी। राजस्थान सरकार चुनावों से पहले अगर इसी तरह के कदम उठाती रही तो कुछ महीनों बाद होने वाले चुनावों में मुंह की खाएगी।
यहां उपस्थित सांसद रामचरण बोहरा ने भी कांग्रेस सरकार पर माहौल बिगाड़ने और धर्म आधारित राजनीति करने के आरोप लगाए।
राजस्थान सरकार की ओर से प्रताप नगर सेक्टर 3 में एक हजार विद्यार्थियों की सीमा वाला अल्पसंख्यक छात्रावास बनाया जाना है। जो 5000 वर्गमीटर भूमि में बनाया जाएगा। यही नहीं निशुल्क आवंटन वाले इस छात्रावास के लिए आर्थिक सहायता भी जुटाई जा रही है। जिसके विरोध में विधायक अशोक लाहोटी आवासन मंडल कमिश्नर पवन अरोड़ा को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं।