जयपुर। Ramadan 2024 में प्याज के भाव 300 रूपये किलो तक पहुंचने के साथ ही सब्जियों व फ्रूट्स के भाव भी आसमान पर पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि मुस्लिमों का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है, लेकिन इससे पहले ही महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। प्याज तो छोड़िए प्याज को क्या महंगाई की वजह से लोगों के पास चाय पीने तक के पैसे नहीं हैं। हालांकि, जनता की यह दुर्गति भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में हो रही है।
Ramadan पर 300 रूपये किलो प्याज तो 80 रूपये किलो हुए आलू
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से यह वीडियो सामने आया जिसमें यह दिखाया गया है कि पीओके के मुजफ्फराबाद में Ramadan 2024 में प्याज की कीमतें 350 रूपये किलो से ज्यादा पहुंच चुकी हैं। वहीं, आलू की कीमत 80 रूपये किलो है। जबकि भारत में ये सब चीजें बेहद कम कीमतों पर मिल रही हैं। पाकिस्तान में एक मजदूर की दिहाड़ी मजदूरी 700 रूपये तक होती है जिस वजह से वहां पर लोग पेटभर खाना तक नहीं खा सकते।
यह भी पढ़ें: Ramadan Moon Sighting 2024: इस देश में रमजान के चांद का फैसला सुप्रीम कोर्ट करता है!
Ramadan पर 12 से 14 घंटे तक बिजली नहीं मिलती
पाकिस्तान के पीओके में बिजली पैदा होती है लेकिन, वहां पर दिन में 12 से 14 घंटे तक बिजली बंद रहती है। इसके अलावा वहां पर मौजूद नदियों में भी पानी नहीं रहा है। पाकिस्तान में इस महंगाई के पीछे की वजह आम जनता भ्रष्टाचार बता रही है। वीडियो में देखा जा सकता है लोग यह कह रहे हैं कि पटवारी से लेकर बड़े अफसर तक सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
यह भी पढ़ें: Ramadan Taraweeh: रमजान में ताज महल में रात के समय होगा ये काम, केवल आगरा वालों को मिलेगी एंट्री!
Ramadan 2024 पर फ्रूट्स व सब्जियों की कीमतें
प्याज – 300 से 350 रूपये किलो
टमाटर- 160 रूपये किलो
आलू – 80 रूपये किलो
शलगम – 80 रूपये किलो
मटर – 150 रूपये किलो
गोभी – 150 रूपये किलो
खीरा – 100 रूपये किलो
माल्टा – 130 रूपये किलो
सेब – 200 रूपये किलो