सांसद किरोड़ीलाल मीणा पिछले कुछ दिनों से सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती थे और वहां अपना इलाज करा रहे थे। बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा को वीरांगनाओं का समर्थन करना इतना भारी पड़ेगा उन्होनें कभी सोचा भी नहीं था। वीरांगना से मिलने जाते समय पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की में किरोड़ीलाल मीणा को गंभीर चोटें आई। इस दौरान उन्हें एसएमएस में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आ रहा है। दिल्ली जाते समय मीडियाकर्मियों में हुई बातचीत में उन्होनें कहा कि मेरी तबीयत में कोई सुधार नहीं आ रहा है। मुझे कई गंभीर चोटें लगी है जिनसे मेरी स्थिति खराब होती जा रही है।
बेहतर इलाज नहीं मिलने का लगाया सरकार पर आरोप
अपने स्वास्थ्य के बारे में सोचते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहां पर वो अपना इलाज कराना चाहते है। किरोड़ीलाल मीणा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि एसएमएस में उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिल पाया है। उनका कहना है कि यहां के डॉक्टर्स सरकार के दबाव में है और मेरा बेहतर इलाज नहीं कर पा रहे है।
अंतिम सांस तक चलेगा आंदोलन
खबरों के मुताबिक किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि यह आंदोलन रूकेगा नहीं। मेरी अंतिम सांस तक यह आंदोलन चालू रहेगा। जब तक अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंच जाऊंगा तब तक आंदोलन करता रहूंगा।