सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है। जहां लोग कम समय में प्रसिद्धि और पैसा कमाने की चाह रखने लगे हैं। इसके सकारात्मक पहलू के साथ-साथ नकारात्मक पहलू भी बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों मध्यप्रदेश की एक महिला शिक्षिका का डांस खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सीसीएलई ट्रेनिंग के दौरान एक स्कूल में शिक्षक- शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश के शिवपुरी से यह वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें सरकारी शिक्षकों के लिए आयोजित सीसीएल ट्रेनिंग कार्यक्रम में महिला टीचर डांस करती हुई नजर आ रही है। गाने पर महिला लटके झटके,ठुमके लगाती हुई भी नजर आ रही है। शिक्षिका का इस प्रकार फूहड़ डांस करना अशोभनीय लग रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षिका "आपके आ जाने से गाने" पर डांस के साथ साथ फूहड़ हरकत कर रही है। लोग इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में महिला शिक्षिका फ्लाइंग किस देती हुई भी नजर आ रही है।
अब सवाल उठता है कि अगर शिक्षक ऐसे हैं, तो शिक्षा कैसी होगी? फिर हम आज के युवा विद्यार्थियों को क्या सीख देंगे?
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर शिक्षक संजीव अग्रवाल और महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (नरवर) के प्रभारी है। जबकि शिक्षिका संगीता मांझी सीहोर जिले के हाई स्कूल में पढ़ाती थी। ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक दीपक पांडे ने दोनों को निलंबित कर दिया है।