BPSC Head Teacher Jobs: बिहार लोक सेवा आयोग ने हेड टीचर और हेड मास्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अधिसूचना के मुताबिक, हेड टीचर के लिए 46 हजार से अधिक पद खाली है, जिन्हें इस भर्ती के जरिये भरा जाना हैं। इस बंपर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं। यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, तो विभाग की आधिकारिक वेबासाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
टीचिंग अनुभव होना हैं जरुरी
बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में हेड टीचर और हेड मास्टर के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल, 2024 है। इस भर्ती के तहत हेड टीचर और हेड मास्टर के कुल 46308 खाली पद भरे जाएंगे। इसमें हेड टीचर प्राइमरी स्कूल के लिए 40247 पद हैं। जिसके लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री होनी अनिवार्य हैं। इसके अलावा, उसके पास किसी स्कूल में 8 साल पढ़ाने का अनुभव भी जरुरी हैं।
हेड मास्टर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी पद के लिए आवेदक के पास कम से कम 12 साल टीचिंग अनुभव होना जरुरी हैं। इसके लिए कुल 6061 खाली पद है, जिन्हें राज्य के हर जिले के लिए निकाला गया हैं।
यह भी पढ़े: Govt jobs 2024: सरकारी नौकरी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! नहीं मिलेगी जॉब
ऐसे करें आवेदन
(Apply Process)
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Apply Online for Head Teacher in Primary, Secondary School के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें।
- पंजीकरण के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शु्ल्क पेय करें।
- आवेदन होने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट संभालकर अपने पास रख लें।