19 मई नाथूराम गोडसे के 114 वे जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज हिंदू महासभा द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा था इस आयोजन में गोडसे की फोटो के सामने मंदिर पर आरती का कार्यक्रम भी रखा गया। साथ ही बस्ती में फल वितरण भी चल रहा था। इसी दौरान वहां पर बवाल खड़ा हो गया।
एमपी के ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे की पूजा का कार्यक्रम करने जा रहे थे। उसी दौरान उन्हें पुलिस ने रोक दिया। वे आरती के साथ पूजा करने पर अड़ गए। इस बीच कार्यकर्ता और पुलिस के साथ खींचतान शुरू हो गई।
इस कार्यक्रम में फल वितरण हो चुका था और कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे की तस्वीर को दौलतगंज स्थित कार्यालय ले जा रहे थे। उसी समय पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोककर कहा कि आप इनकी फोटो को खुले में नहीं ले जा सकते। तब फोटो को एक कागज में रैप किया गया। उसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताई।
एक बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने कहा कि कर्नाटक की तरह एमपी में भी कांग्रेस की सरकार आने पर हिंदू महासभा को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, इसके लिए हमने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नैता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया को ज्ञापन सौंपा है।
दूसरी तरफ प्रतिक्रिया देते हुए डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के जिस नेता ने यह बात कही है। उनको अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए। कांग्रेस के हिंदू महासभा को बैन करने वाले वक्तव्य को वे पत्र लिखकर प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाएंगे। साथ ही उसमें यह भी लिखेंगे की नाथूराम गोडसे की मूर्ति पूरे देश में लगाने की अनुमति दी जाए।
ग्वालियर थाना प्रभारी का बयान
नाथूराम गोडसे विवाद पर ग्वालियर के थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने कहा कि आज गोडसे के जन्मदिन पर इस कार्यक्रम की, हमें सूचना मिली। तो हमारी टीम मौके पर पहुंची। इस प्रकार सार्वजनिक तौर पर किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा। किसी प्रकार का भी विवाद या तनाव ना हो। इसलिए हमने उन्हें तस्वीर को ढकने के लिए कहा।
नाथूराम गोडसे की लिखी किताब मैंने गांधी को क्यों मारा काफी चर्चा का विषय रही है। जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती बताई। वही संवेदनशील विषय पर आए दिन कांग्रेस और बीजेपी में नई-नई बयान बाजी सुनने को मिलती है। क्योंकि आज नाथूराम गोडसे का जन्म दिवस था। ऐसे में हिंदू महासभा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा ग्वालियर के दौलतगंज मैं यह कार्यक्रम रखा गया था। जहां उनकी फोटो को लेकर बयान और बवाल बाजी मची