CNG Bike in India: भारत में पेट्रोल-डीजल की गगनचुंबी कीमतों से परेशान आम जनता अब गैस से चलने वाली बाइक का इंतजार कर रही है। कई लोग सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को लेना पसंद करने लगे हैं। इसी को देखते हुए बजाज देश की पहली सीएनजी बाइक (CNG Bike in India) लेकर आने वाली है। जी हां, भारत में CNG Bike का चलन चलने वाला है। खास बात है कि इन बाइक्स में पेट्रोल, डीजल पर खर्च होने वाले पैसों की बचत भी होगी और पॉल्यूशन भी कम होगा। बजाज ऑटो भारत की पहली सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल (CNG Bike in India) लॉन्च करने जा रहा है। पहले इस बाइक को 2025 में लॉन्च करने की बात सामने आ रही थी, लेकिन अब कंपनी इसे 2024 में ही जून में लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: अब आ रही Royal Enfield की Goan Classic 350, देखें खूबियां
Bajaj CNG Bike का डिजाइन
(CNG Bike in India)
बजाज की प्लेटिना 110 सीएनजी मोटरसाइकिल में लंबी सीट्स, फ्लैट CNG सिलेंडर मिलेगा। साथ ही इसमें तेल की टंकी पर बड़ा पैनल गैप दिया होगा, जहां से सीएनजी टैंक के वॉल्व को खोला जा सकेगा। इतना ही नहीं इस बाइक में छोटा सा पेट्रोल टैंक भी मिलेगा, यानी बजाज की ये मोटरसाइकिल CNG और पेट्रोल दोनों फ्यूल ऑप्शन में चल सकेगी। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर और LED डे रनिंग लाइट्स भी मिलेगी।
Bajaj CNG Bike के लाजवाब फीचर्स
बजाज प्लेटिना सीएनजी में फुल डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। साथ ही उठे हुए हैंडलबार, हील-एंड-टो शिफ्टर के साथ कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस भी आपको इस बाइक में मिलने वाला है। हैंड गार्ड्स, फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक सेटअप, टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेशन के साथ इस बाइक को जून 2024 में लॉन्च किया जाना तय हो चुका है। इतना ही नहीं अलॉय रिम डिजाइन के साथ प्लेटिना 110 के मौजूदा मॉडल की तरह इसमें दाहिनी तरफ अपवेस्ट एग्जॉस्ट मिलेगा। बजाज की ये मोटरसाइकिल सिंगल चैनल ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ दमदार होगी।
यह भी पढ़ें: Bike Tips Hindi: बाइक चलाने से पहले ये 5 काम करें, सफर सुहाना हो जाएगा
Bajaj CNG Bike की कीमत
फिलहाल बजाज प्लेटिना 110 के पेट्रोल मॉडल की कीमत 70,400 रुपये से 78,821 रुपये तक है। ये कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से है, रोड़ टैक्स मिलाकर ये बाइक करीब 82000 की पड़ सकती है। इस बाइक को दो वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बजाज प्लेटिना सीएनजी में 115 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8.60 PS की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। मुद्दे की बात करें तो माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा यानी पेट्रोल से कई गुना सस्ता।
Bajaj Auto Ltd is poised to launch the world’s first compressed natural gas (CNG)-powered motorcycle in the next quarter, as shared by our Managing Director Rajiv Bajaj.
This announcement precedes the previously anticipated 2025 launch.#BajajAuto #TheWorldsFavouriteIndian pic.twitter.com/MdZMwMYhVI
— Bajaj Auto Ltd (@_bajaj_auto_ltd) March 11, 2024