जयपुर। Khatu Shyamji Mandir Darshan Aarti Time: राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम धाम में लक्खी मेला शुरू हो गया है। खाटू श्यामजी भीम के पौत्र बर्बरीक थे जिनको श्री कृष्ण ने वरदान दिया था कि वे कलियुग में उनको श्याम बाबा के नाम से पूजा जाएगा। इसी वजह से बर्बरीक को खाटू श्याम बाबा के नाम से जाना जाता है। इसी वजह से खाटू श्यामजी मंदिर में हमेशा भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। अब खाटू श्यामजी का लक्खी मेला भी शुरू हो चुका है जिस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यदि आप भी खाटू श्याम मंदिर में आरती के समय दर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए Khatu Shyam Mandir Darshan Aarti Time जान लेना बहुत जरूरी है।
खाटू श्यामजी मंदिर कहां पर हैं (Khatu Shyamji Mandir Location)
खाटू श्यामजी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है जो जिला मुख्यालय से 43 किमी की दूरी पर स्थित खाटू गांव में है। खाटू श्यामजी को द्वापरयुग में श्री कृष्ण ने वरदान दिया था कि वो कलियुग में श्याम बाबा के नाम पूजे जाएंगे। कहा जाता है कि बर्बरीक का शीश खाटू नगर में दफनाया गया इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: Khatushyamji Bhog: खाटू श्यामजी को बेहद पसंद है इन 3 चीजों का भोग, घर पर ही ऐसे बनाएं
खाटू श्याम मंदिर आरती व दर्शन समय (Khatu Shyamji Mandir Darshan Aarti Timing)
खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के समय में बदलाव होता रहता है। गर्मियों में खाटू श्यामजी मंदिर सुबह 4.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। जबकि, सर्दियों में खाटू श्यामजी मंदिर सुबह 5.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है। हालांकि, प्रत्येक एकादशी पर खाटू श्यामजी मंदिर 24 घंटे के लिए खुला रहता है। इसके अलावा कुछ विशेष त्योहारों पर भी मंदिर 24 घंटे के लिए खोल दिया जाता है।
खाटू श्याम मंदिर आरती समय (Khatu Shyamji Mandir Aarti Time)
दिन आरती सर्दी का समय गर्मी का समय
सोमवार और रविवार मंगला आरती प्रात: 5:30 बजे प्रात: 4:30 बजे
सोमवार और रविवार श्रृंगार आरती प्रात: 8 बजे प्रात: 7 बजे
सोमवार और रविवार भोग आरती दोपहर 12:30 बजे दोपहर 12:30 बजे
सोमवार और रविवार संध्या आरती शाम 6:30 बजे शाम 7:30 बजे
सोमवार और रविवार शयन आरती रात्रि 9 बजे रात्रि 10 बजे
यह भी पढ़ें: Khatu Shyam Mela 2024: रींगस से खाटूश्यामजी तक बनाया नो-व्हीकल जोन, चलेगी स्पेशल ट्रेन और मिलेगी ये सुविधाएं
खाटू श्याम जी का लक्खी मेला शुरू (Khatu ShyamJi Mela)
खाटू श्यामजी का मेला (Khatu Shyamji Ka Mela) प्रत्येक वर्ष फाल्गुन शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से द्वादशी तिथि तक लगता है जो पूरे 10 दिनों तक चलता है। खाटू श्यामजी मेले का मुख्य दिन फाल्गुन शुक्ल पक्ष की एकादशी होती है। इस मेले के दौरान बाबा खाटू श्यामजी मंदिर 24 घंटे भक्तों के लिए खोल दिया जाता है ताकि भक्त आसानी से खाटू श्यामजी के दर्शन कर सकें।