जयपुर- राजस्थान में गर्मी ने फिर से दस्तक दे दी है। राजस्थान का तापमान लगातार बढ़ रहा है। राजस्थान में मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। तापमान में बढोतरी के साथ ही लू ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। गंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर मं लगातार तापमान बढ़ रहा है। झुंझ़नूं की बात करे तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। लगातार बढ़ रही गर्मी से परेशानी बढ़ती जा रही है। हालांकि गर्मी का यह असर दो दिन तक रहेगा उसके बाद गर्मी का असर कम होगा। राजस्थान के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में 23 से 25 तक आंधी व बारिश का दौर चल सकता है।
मौसम राज्य में आज पूरी तरह सू शुष्क है। कोटा, जोधपुर तथा बाड़मेर की बात करे तो रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा गर्म दिन पिलानी का रहा। पीलानी का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री दर्ज किया गया है। अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, धौलपुर, सिरोही के साथ ही करौली में पारा 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है।
गर्मी होगी तेज
मौसम विभाग की माने तो रज्य में गर्मी का असर तेज रहेगा। पश्चिम राजस्थान के कई जिलों में गर्म हवाएं चलने की भी आशंका है। जिसके कारण तापमान भी बढ़ने लगेगा। जिसमे गंगानगर, जोधपुर, चूरू, जैसलमेर सहित कई जिलों का लगातार तापमान बढ़ रहा है। तेज गर्मी तथा लू से राहत 22 मई को मिलेगी। क्यूकी 22 मई को एक नया सिस्टम विकसित होगा जिसका असर राजस्थान के कई इलाकों में देखने को मिलेगा। इसके असर से 2 से 3 दिन तक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाव व पाकिस्तान के ऊपर नया साइक्लोनिक सुर्कलेशन बनेगा जिसका असर राजस्थान पर भी दिखाई देगा और मौसम में बदलाव होगा।